एक की निगाह एक वोट चुराने पर दूसरों की बचाने पर : चंडीगढ़ मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 22 जनवरी तक नामांकन, 29 को मतदान
चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही तीनों पदों के लिए चुनावी प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। इच्छुक प्रत्याशी 22 जनवरी 2026 तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को नामांकन के लिए निर्धारित फॉर्म नगर निगम सचिव कार्यालय से प्राप्त करना होगा। प्रत्येक नामांकन पत्र पर एक प्रस्तावक और एक समर्थक के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे। नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच पूरी की जा सकेगी।
अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि मेयर पद के लिए सामान्य श्रेणी के पार्षद ही नामांकन दाखिल कर सकेंगे। वहीं सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए भी इसी प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन होगा।
प्रशासन के अनुसार, तीनों पदों के लिए चुनाव 29 जनवरी को नगर निगम के असेंबली हॉल में आयोजित किए जाएंगे। मतदान की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी। डिप्टी कमिश्नर को पंजाब म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट, 1976 की धारा 60 के तहत इस चुनाव के लिए अधिकृत प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज होने की संभावना है और विभिन्न दलों के पार्षदों के बीच मेयर पद को लेकर जोड़-तोड़ भी शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बस एक वोट का खेल है सारा
बदली हुई परिस्थितियों में नगर निगम चुनाव का परिणाम अपने पक्ष में करने के लिए पक्ष एवं विपक्ष दोनों के बीच में लड़ाई सिर्फ एक वोट की रह गई है । नगर निगम में कुल वोट 36 है और जीत का आंकड़ा 19 का है । भाजपा के पास मौजूदा स्थिति में 18 वोट है । तो दूसरी तरफ विपक्ष जिसमें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आती है दोनों के अलग-अलग वोट मिलकर 17 होते हैं पर नगर निगम चुनाव में संसद का वोट भी डाला जाता है इस वजह से विपक्ष के वोट भी 18 है.
अब सारा खेल आकर के एक वोट पर रुक जाता है । अगर विपक्ष ( कांग्रेस या आम आदमी पार्टी ) भाजपा के कुल में से एक वोट लाने में कामयाब हो गया तो यह बड़ी जीत जाएंगे पर अगर उल्टा हो गया भाजपा ने एक वोट अगर इन दोनों में से किसी एक पार्टी से निकाल लिया तो जीत बीजेपी की हो जाएगी.
इसलिए कहा जा रहा है अब सारा खेल सिर्फ एक वोट का है और विपक्ष अपने एक वोट को बचाने के लिए पुरजोर कोशिश करने में लग गया है.





Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!