पंचकूला में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों से बौखला गई है कांग्रेस -कुलभूषण गोयल
पंचकूला में विकास कार्यों का धुआंधार शुभारंभ, महापौर कुलभूषण गोयल ने किया निरीक्षण
पंचकूला 4 जनवरी। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने रविवार को विकास कार्यों के उद्घाटन अभियान को तेज करते हुए विभिन्न वार्डों में चल रहे कार्यों का शुभारंभ एवं निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत आने वाले गांव बुढनपुर में निर्माणाधीन श्मशान घाट एवं पार्क का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इन विकास कार्यों पर लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत आएगी।
इसके अलावा महापौर ने सेक्टर-7 में मकान नंबर 380 के समीप पार्क में बनाए गए ईपीडीएम ट्रैक को जनता को समर्पित किया तथा पार्क के रेनोवेशन कार्य का भी शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराए गए हैं।
महापौर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर-18 के तीन पार्कों की मेंटेनेंस और रिपेयरिंग कार्यों का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, मंडल अध्यक्ष प्रमोद कौशिक, वार्ड पार्षद रितु गोयल, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद सीबी गोयल सहित अन्य वार्डों के पार्षद भी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही महापौर ने गांव मोगीनंद में नवनिर्मित धर्मशाला का भी शुभारंभ किया। उनके साथ वार्ड पार्षद परमजीत कौर भी थी। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में धर्मशालाओं, बैंक्वेट हॉल और सामुदायिक केंद्रों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि लोगों को सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के लिए बाहर न जाना पड़े।
महापौर ने कहा कि विपक्षी पार्षदों के वार्डों में भी करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग केवल राजनीतिक लाभ के लिए झूठा प्रचार कर रहे हैं, जबकि बंद कमरे में कांग्रेस के पार्षद भी विकास कार्यों की सराहना करते हैं। पंचकूला में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों से कांग्रेस बौखला गई है।
अंत में उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले नगर निगम चुनावों में भाजपा के मेयर और पार्षद भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे और पंचकूला में विकास की गति और अधिक तेज होगी।





Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!