वार्डबंदी में धांधली, जनता भाजपा को सिखाएगी सबक-मनीष बंसल
कांग्रेस नेता मनीष बंसल ने पंचकूला नगर निगम की वार्डबंदी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि वार्डबंदी प्रक्रिया में बड़ी धांधली की गई है और विशेष रूप से अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश हुई है।
मनीष बंसल के अनुसार, पहले जहां अनुसूचित जाति के लिए चार वार्ड निर्धारित थे, वहीं नई वार्डबंदी में उनकी संख्या घटाकर तीन कर दी गई है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज तक जनसंख्या बढ़ने की बातें सुनी थीं, लेकिन आबादी कम होने का ऐसा आंकड़ा पहली बार देखने को मिल रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने अधिकारियों और वार्ड कमेटी के सदस्यों पर दबाव बनाकर अपने राजनीतिक हितों के अनुसार वार्डबंदी करवाई है। यह वार्डबंदी भौगोलिक दृष्टि से भी पूरी तरह गलत है। कई स्थानों पर एक सेक्टर को कहीं और जोड़ दिया गया है, तो कहीं आसपास के क्षेत्रों को अलग-अलग कर दिया गया है, जिससे आम नागरिकों को अपने रोजमर्रा के कामों के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कांग्रेस नेता मनीष बंसल ने कहा कि भाजपा की यह “चालाकी” जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले नगर निगम चुनाव में इसका जवाब करारी हार के रूप में देगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व वार्डबंदी और अनुसूचित जाति के वार्डों की संख्या कम किए जाने के मुद्दे पर हाईकोर्ट जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। मनीष बंसल ने मांग की कि वार्डबंदी निष्पक्ष, पारदर्शी और जनसंख्या के वास्तविक आंकड़ों के आधार पर नए सिरे से की जाए, ताकि सभी वर्गों को उनका संवैधानिक हक मिल सके।



Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!